छुट्टिया मनाने कश्मीर पहुचा गांधी परिवार

सोनिया गांधी हाल ही मे अपने पुत्र राहुल गांधी और दामाद राबर्ट वाड्रा के साथ कश्मीर पहुची है वहा प्रियंका गांधी का आना तय था परंतु वह किसी कारण से नही जा सकी नगीन झील मे सोनिया गांधी ने मोटर बोट के मजे लिए । गांधी परिवार का कई दिन तक कश्मीर मे रुकने का प्लान है बता दे की कश्मीर मे 1989 से आतंकी हिंसा शुरू होने के बाद बीते वर्ष मे ये पहला अवसर है की गांधी परिवार निजी दौरे मे गांधी परिवार छूटिया मनाने आया है । हाल मे कुछ समय पहले 209 मे अनुछेद 370 हटने के बाद काश्ममीर मे बदलाव के बाद सोनिया गांधी का यह पहला दौरा है इसलिए ये अत्यधिक महत्यपूर्ण है राहुल गांधी के नाना पूर्वा प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू कश्मीरी हिन्दू थे । जिनके पिता दादा कश्मीर छोड़कर उत्तरप्रदेश मे बस गए ।आपको बता दे जवाहर लाल नेहरू का जन्म प्रयागराज मे हुआ था ।प्रियंका गांधी 2014 मे कश्मीर गयी थी लेकिन वह अकेले ही गयी थी उनके साथ परिवार का और कोई नही गया था । राहुल गांधी फरवरी मे गुलबर्ग मिस्टर स्कीइंग ड्राइविंग के लिए गयी थी उनके साथ उनका भांजा भी गया था काँग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी हाल ही मे लद्दाख से कश्मीर पहुचे है जम्मू कश्मीर मे काँग्रेस के कई कार्य करता ने उनका स्वागत किया काँग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल भी मौजूद रही । सोनिया गांधी ने ही काफी देर बातचीत करी एसके तुरंत बाद वो कड़ी सुरक्षा के बीच वह नगीन बीच की तरफ रवाना हो गयी । वह सीधे उस हाउस बोट पहुची जहा राहुल गांधी रुके हुए थे हाउस बोट मे सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलने वहा के आस पास के लोगो के साथ पर्यटक भी उनसे मिलने पहुचे परंतु गांधी परिवार की सुरक्षा मे लगे अधिकारियों ने इसकी जानकारी नही दी ।

Leave a Comment