एशिया कप मे भारत और पाकिस्तान की टीम की पूरी जानकारी

आपको बता दे की एशिया कप चालू हो चुका है भारत तथा अन्य देशो की टीम तैयार हो चुकी है परंतु एशिया कप मे भारत का दबदबा है , अब तक भारत एशिया कप की ट्राफी सात बार उठा चुका है। लेकिन इस बार का सफर थोड़ा कठिन दिखाई दे रहा है क्योकि कई प्लेयर लंबी injury के बाद टीम मे वापसी कर रहे है जो की चिंता का विषय बना हुआ है

जनिये कौन कौन है भारत की टीम मे

रोहित शर्मा ( कप्तान ) , शुभमन गिल ,विराट कोहली , श्रेयस अय्यर , के एल राहुल , सूर्यकुमार यादव , तिलक वर्मा , ईशान किशन , हार्दिक पाण्ड्या , रवीन्द्र जडेजा , अक्षर पटेल , शार्दूल ठाकुर, जशप्रीत बूमराह , शमी , मोहमद सिराज , कुलदीप यादव , प्रशिद्ध कृष्णा और संजू सैमसन(के एल राहुल के बॅक अप के रूप मे शामिल किया गया है ) यही है भारत की एशिया कप की टीम तो तैयार हो चुकी है , अपनी ताकत दिखाने के लिए जो सात बार की गत चैम्पियन रह चुकी है । परनतु के एल राहुल की चोट के कारण उन्हे शुरू के दो मैच से बाहर रहना पड़ेगा ।चोट के बात उन्होने हाल ही प्रैक्टिस की इससे उनकी बैटिंग मे प्रगति आ रही है परंतु विकेट कीपिंग को लेकर अभी भी कई सारी चिंताए है । क्योकि उन्हे हल्की से चोट अभ्यास के दौरान लग गयी ।

आपको बता दे की श्री लंका भी 6 बार एशिया कप की चैम्पियन रह चुकी है लेकिन इस बार अभी भी वह पूरी टीम जुटाने मे झुझ रही है ।हसरंगा और दिलसान अभी भी चोटिल है जो की परेशानी का विषय है श्री लंका के लिए । लंबे समय तक मैच द्दोर एक समस्या का विषय है ।

जानिए कौन कौन है पाकिस्तान की टीम मे

बाबर आजम ( कप्तान ), अब्दुल्ला सफीक , फखर जमाँ , इमाम उल हक , सलमान , एफतिखार, तैयब ताहिर , सौद सकील , रिजवान , हैरिस , शादाब , मोहम्मद नवाज , उसामा मीर , फाहीम अशरफ , हैरिस रऊफ,मोहम्मद वसीम , शाहीन अफरीदी । पाकिस्तान की टीम संतुलित दिखती है वह इस खिताब को जीतने की कोसिस मे होगी इससे उनके विस्वकप के अभियान मे आत्म विश्वास भी बदेगा हाल ही मे पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराकर वनदे नंबर 1 रंकिंग पर आ गया है ।

Leave a Comment