SO PROUD MOMENT FOR INDIA CHANDRAYAN 3 LANDED SUCCESSFULLY

India create a history chandrayan 3 landed sucessfully isro head somnath said i had face many defficulty for this moment. india is fourth country proudly landed to chandrayan mission .america china russia and india four country in the world has been sucessfully doing this mission . india is fourth country .

जानिए प्रधानमंत्री ने क्या कहा चंद्रयान 3 लैंडिंग पर

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की यह हमारे देश के लिए बहुत गौरव की बात है । और उन्होने कहा की की चंदा मामा दूर के नही अब चंदा मामा एक टूर के होंगे ।pm मोदी ने isro के चेयरमैन के साथ – साथ सभी इस मिशन मे काम कर रहे लोगो को बधाई भी दी

चंद्रयान 3 ने रचा एतिहास

आज दिनभर 140 करोड़ देशवाशी की नजर चन्द्रयान पर टिकी रही ।अज्ज भारत देश ने एक एतिहास रच दिया है भारतीय समय अनुसार 6 बजकर 4 मिनट पर चन्द्रयान 3 मून पर आसानी से लैंडिंग कर ली इसके साथ चंद्रमा के दक्षिड़ी धुव पर पहुचने वाला पहला देश बन गया अब तक अमेरिका चाइना रूस चंद्रमा के सतह पर ladder उतारे है ।लेकिन कोई भी देश ने दक्षिड़ी धुव मे अपना ladder नही उतारा है । और इस मिशन का प्रयोजन सभी कालेजो और फेसबुक यूटूब मे प्रसारित किया गया है।

चार चरणों पूरे हुई चंद्रयान 3 की लैंडिंग

मापदंडो की जाच करने और लैंडिंग का निर्णय लेने के बाद आईएसआरओ ने इंडियन डीप स्पेस नेटवर्क से कुछ समय पहले कमांड मड्यूल को देगा जिसमे सॉफ्ट लैंडिंग की प्रक्रिया 19 मिनट तक हुई जिसमे 17 मिनट बहुत अहम रहे लैंडर ने अपने इंजन को सही समय मे चालू किया इसमे ईधन का प्रयोग बाधा का पता लगाना सामिल था

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा ये भारत के लिए अभूतपूर्व दिन आज वासुदेव कुटुंकम का नारा सफल हो रहा है आज पूरा देश खुसी से लीन है उन्होने सभी इस मिशन मे कार्य क रहे सभी लोगो को बधाई दी और आंगे आनेवाले सभी मिशन के लिए सभी मिशन के लिए तैयार रहने को कहा ।

भारत ने इससे पहले की चंद्रयान 1 की सफल लैंडिंग

भारत पहले भी चंद्रयान के एक मिशन को आसानी से पूरा केआर चुका है । चंद्रयान 1 के द्वारा ही यह लगाया गया था की चंद्रमा मे पानी है । इस मिशन से भारत कई जानकारी इकठा करके चन्द्रयान 3 लॉंच किया ताकि और जानकारी इकथा की जा सके ।

Leave a Comment